JEE Mains Cut Off 2024 – इतने Number हैं तो JEE Advance पक्का

Photo of author

By informbharat.com

JEE Mains Cut Off 2024 कितना जाएगा? JEE Main Rsults की घोषणा के बाद से ही छात्रों में इस सवाल का जवाब जानने की उत्सुकता बढ़ गई है। आइये जानते हैं एक्सपर्ट्स की राय

 

JEE Mains Cut Off 2024

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने  संयुक्त प्रवेश परीक्षा-मुख्य (JEE Main) के पहले सत्र के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना score NTA की official site पर देख सकते हैं। JEE की गिनती विश्व की सबसे कठिन और सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं मे होती है। प्रतिवर्ष लाखों बच्चे 12 वीं की परीक्षा के बाद IIT में प्रवेश पाने के लिए इस परीक्षा में शामिल होते हैं। JEE के माध्यम से IIT के अतिरिक्त NITs और देश के कई अन्य अग्रणी इंजीनियरिंग कॉलेज के BTech कोर्स में प्रवेश मिलता है। देश के कई राज्य भी अपने इंजीनियरिंग कॉलेजों में इसी परीक्षा के माध्यम से प्रवेश देते है।

कैसे देखें अपना JEE Score

JEE Mains Result

  • अपना JEE score जानने के लिए NTA की वेबसाइट पर जाएँ।
  • यहाँ अपना JEE Application नंबर और Date of Birth डाल कर आप अपना JEE score देख सकेंगे।
  • NTA द्वारा जारी Score Card में आप अपने Overall Score के साथ ही Physics, Chemistry और Mathematics विषयों में अपना Percentile Score भी जान सकते है।
  • Percentile Score ये दिखाता है की परीक्षा में शामिल हर 100 छात्रों में से आप कितने छात्रों के आगे हैं। 95 Percentile का मतलब हुआ की आपका Score परीक्षा में शामिल हुए top 5 प्रतिशत छात्रों में शामिल है और आपने 95 प्रतिशत छात्रों को पीछे छोड़ दिया है।
  • NTA JEE Result Helpline Number: 0120-6895200
  • JEE Main 2024 Session 1 Final Answer Key: OUT – Download Here

कब भरे जाएँगे JEE Advance के Form

JEE Main में सफल होने वाले छात्र ही JEE Advanced की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। JEE Advanced के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 अप्रैल, 2024 से शुरू होगा। JEE Advanced के माध्यम से देश भर के IIT संस्थानों में संचालित BTech, इंटीग्रेटेड MTech और Bachelor-Masters Dual डिग्री कार्यक्रमों के प्रथम वर्ष में प्रवेश मिलता है। इस वर्ष JEE Advanced का आयोजन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास के द्वारा कराया जाएगा।

JEE Mains Cut Off 2024 कितना जाएगा?

JEE Mains Cut Off

इस सवाल का उत्तर जानने के लिए हमने experts से बात की। पिछले वर्षों के Cut Off और इस वर्ष के JEE Mains पेपर की difficulty लेवेल को देखते हुए उन्होने JEE Main Cut Off- 2024 के जो अनुमान दिए हैं, वो हम आपतक पहुंचा रहे हैं।

  • General Category : 89 Percentile
  • EWS : 74 Percentile
  • OBC-NCL : 73 Percentile
  • SC : 50 Percentile
  • ST : 36 Percentile
  • PwD : 0.02 Percentile

JEE Mains Cut Off 2024 पाने का एक और मौका अभी बाकी

JEE Main के पहले सत्र की परीक्षाएँ 24 जनवरी और 1 फरवरी, 2024 को आयोजित की गई थी। आवेदन प्रक्रिया के दौरान, उम्मीदवारों के पास एक सत्र या दोनों सत्र की परीक्षा मे सम्मिलित होने का विकल्प था। दोनों सत्र की परीक्षाओं मे शामिल होने वाले छात्रों का प्रदर्शन जिस सत्र में बेहतर पाया जाएगा, NTA उसी सत्र के स्कोर के आधार पर उनका selection करेगी।

अगर आपने अभी तक दूसरे सत्र की JEE Main परीक्षाओं के लिए आवेदन नहीं किया है, तो आपके पास अभी भी मौका है। JEE Main के दूसरे सत्र के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 2 मार्च, 2024 है। आप आज ही  NTA की official website पर जाकर JEE Main के दूसरे सत्र के लिए आवेदन करें और अपने JEE Main Score को और बेहतर करने का प्रयास करें। JEE Main का दूसरा सत्र 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा।

Leave a Comment