प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना से बदली जीवन की दिशा….

रायपुर: कोरबा जिले के पाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम मुंगाडीह निवासी श्री आकाश कुमार डिक्सेना के परिवार के लिए प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना जीवन में सकारात्मक बदलाव लेकर आई है। सीमित आय वाले इस परिवार के लिए बढ़ता बिजली बिल लंबे समय से चिंता का विषय बना हुआ था। श्री डिक्सेना के पिता खेती-किसानी से जुड़े हैं तथा माता गृहिणी हैं, ऐसे में हर माह आने वाला अधिक बिजली बिल आर्थिक दबाव उत्पन्न करता था।
श्री आकाश कुमार डिक्सेना को जब प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की जानकारी मिली और यह पता चला कि इस योजना के अंतर्गत केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा सोलर सिस्टम स्थापना पर सब्सिडी दी जा रही है, तब उन्होंने इस अवसर का लाभ उठाते हुए अपने घर में 3 किलोवाट क्षमता का सोलर सिस्टम स्थापित कराया। उन्होंने बताया कि सोलर सिस्टम की स्थापना में लगभग 3 लाख 30 हजार रुपये की लागत आई, जिसमें सरकारी सब्सिडी का लाभ भी मिला। सोलर सिस्टम लगने के बाद उनका बिजली बिल नगण्य हो गया है, जिससे परिवार की मासिक बचत में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। यह बचत अब घर की अन्य आवश्यकताओं और बच्चों के भविष्य पर खर्च की जा रही है।
आज श्री डिक्सेना न केवल बिजली बिल की चिंता से मुक्त हैं, बल्कि स्वच्छ एवं हरित ऊर्जा का उपयोग कर पर्यावरण संरक्षण में भी अपना योगदान दे रहे हैं। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना वास्तव में आम लोगों के जीवन में आर्थिक बचत के साथ-साथ आत्मनिर्भरता और स्थायित्व का मजबूत आधार बन रही है।




